Thursday, April 30, 2020

सब्जी बेचने वाले किसानो के लिए महत्वपूर्ण पोस्ट

किसान निम्न व्यापरियों को बेच सकता है अपनी सब्जियाँ 


कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि नीचे दिए गए व्यापारियों को जिला प्रशासन ने इंदौर शहर में सब्जी उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की है । अतः किसान भाई इन व्यापारियों से संपर्क कर अपने पास उपलब्ध सब्जी विक्रय की चर्चा कर सकते है व्यापारियों के मोबाइल नंबर इस प्रकार है -

तरुण माली 9827340070
नवीन भिलवाड़े 9826644155
पवन दौर 9827221249
किशोर खेरिया 8839592664
एकता वेजटेबल 9827340070
सचिन बिंजवा 9926076877
अशोक चौधरी 9425077119
श्री चंद्र बजाज 9826095566
अंकित भिलवाड़े 9826644155
शक्ति विरहे 9826210921
नवीन मालाकार 9303211946
अखिलेश दौर 9131849691
पवन विरहे 9826013929
श्रीराम वेजटेबल कंपनी 9826644155
राजू भतकारिये 6264526818

Sunday, April 26, 2020

अमृत घोल ( Amrit Ghol) खेती में जान फूंक दे.

अमृत घोल


अमृत घोल की विशेषता 


01. मिट्टी में मुख्य पोषक तत्व (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) के जीवाणुओं की संख्या में वृद्धि करता है।
02. शीघ्र तैयार होने वाली खाद है।
03. मिट्टी को पोली करके जल रिसाव में वृद्धि करता है।
04. मिट्टी को भुरभुरा बनाता है तथा भूमि की उत्पादकता में वृद्धि करता है।
05. फसलों पर कीट व रोगों का प्रकोप कम करता है !
06. स्थानीय संसाधनों से बनाया जा सकता है।
07. इसको बनाने की विधि सरल व सस्ती है।

आवश्यक सामग्री,

गौमूत्र-----1 ली. (देशी गाय)
गोबर------1 कि. ग्रा.
मक्खन-----250 ग्राम
गुड़---------500 ग्राम
शहद--------500 ग्राम
पानी--------10 लीटर
प्लास्टिक का पात्र/मटका------1

बनाने की विधि, 

इन स भी को एक साथ अच्छी तरह मिलाकर किसी पात्र या मटके में 7 से 10 दिन तक छाया में रखें व प्रति दिन सुबह-शाम लकड़ी से हिलाते रहें।
अब 10 लीटर पानी में 1 ली. अमृत घोल मिला कर बुआई से दो दिन पूर्व व दूसरी गुड़ाई के बाद खेत में छिड़काव करें।
 _ध्यान रखें कि इसके साथ किसी प्रकार की रासायनिक खाद, कीटनाशक या खरपतवार निवारक दवा का उपयोग न किया जाये_

उपयोग ,

▶1 बीघा भूमि के लिए 16 ली. अमृत घोल में 200 लीटर पानी मिला कर छिड़काव करें!
▶बीज बुआई से दो दिन पूर्व व दूसरी गुड़ाई के बाद इसका छिड़काव करें।

नोट - अगर किसी किसान भाईयो को कोई जानकारी अच्छी लगती है तो उसे आप अपनी डायरी में नोट जरूर करते जाये ताकि उपयुक्त समय पर आपके काम आ सके और इस लिंक को शेयर करे ताकी अन्य किसानो तक भी यह पहुच सके  !



https://www.facebook.com/OurAgricultureKnowledge/


Friday, April 24, 2020

भुसा भरने की देशी जुगाड

खेत मे फसल कटाई के बाद बचे भूसे को ट्रॉली मे भरने की देशी जुगाड  यह लगभग 20 - 30 हजार की लागत में लोकल लेबल पर बनाया जा सकता है जिसकी हाइट लग भग 20 से 25 फिट तक रखनी चाहिए जो कि लग भग 500 kg तक बजन उठा सकती है 

Tuesday, April 21, 2020

Our Agriculture Knowledge के सम्बन्ध में

नमस्कार किसान भाईयो ,
            यह हमारे Our Agriculture Knowledge के ब्लॉग का पहला पोस्ट हे. हमारा इस पोस्ट का मुख्य उद्धेश्य हमारे बारे में हमारे उद्धेश्य के बारे में आप सभी को अवगत कराना है .

हमारे कार्य 

         हम पिछले 6 सालो से Facebook पेज Our Agriculture Knowledge के माध्यम से हम सोशल साइड से मिलने बाली जानकारी विडियो ओर पोस्ट को उन सभी किसानों तक निस्वार्थ पहुचा रहे जो कि किसान को कुछ नया करने या खेती मे सुधार करने मे मदद कर सके. और हमे खुसी है कि हमारे द्वारा डाली गई पोस्ट भारत ही नहीं अपितु भारत के बाहर के देशो मे भी काफी देखी जाती है और उसी का परिणाम है कि भारत के अलावा अन्य देशों के लोग भी पेज पर सक्रिय हो रहे हैं. आप भी अगर हमारे द्वारा डाली जा रही जानकारी देखना चाहते हैं  तो हमारे Facebook पेज Our Agriculture Knowledge पर like करे ताकी आपको सारी जानकारी मिल सके.

 हमारी टीम 

           किसान भाईयो हमारी टीम मे काफी अनुभवी लोग जुड़े हैं जो कृषि खाद बीज़ दवाई की कंपनी मे फील्ड से लेकर उच्च अधिकारी पद पर पदस्थ हे  कुछ कृषि विभाग में हे, कुछ कि स्वयं की Pesticide की दुकान हे ओर कुछ लोग किसानो को पोली हाउस मे खेती के लिए Agronomist सर्विस प्रदान कर रहे हे   यहाँ किसी का भी उद्धेश्य पेसा कमाना नहीं है  सिर्फ किसान के खर्च को कम कर अधिक उत्पादन करवाना और उन्हें नई तकनीक आदि की उचित सलाह प्रदान करना है. 

 हमारा उद्देश्य 

            हमारा उद्धेश्य आने बाले समय मे हम कृषि संबंधित एसी जानकारी आप तक उपलब्ध करवा पाय जिनसे आप कृषि मे अधिक मुनाफा कमा पाय जो की कुछ सीमित क्षेत्र में की जाती हो और उसका किसान अच्छा फायदा ले रहे हो  और इस तरह की पोस्ट भी डाले जो कि देशी जुगाड बाली हो ताकी उनसे आप भी अपने खर्च मे कमी कर सके  !
       

     











________________________________________________

If you want read this article in other language you can translate in your suitable language by Google Translate.